अल्मोड़ा में बारिश का कहर: जनपद में 3 बच्चों सहित 6 की मौत

अल्मोड़ा। राज्य में पिछले दो दिन से हो रही भीषण बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पहाड़ों में हो रहे भूस्खलन से कई संपर्क मार्ग अवरूद्ध हो चुके हैं और नदी नाले उफान पर हैं। वहीं मलबे की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। अल्मोड़ा जिले में बारिश कहर बनकर टूट रही है। जिले में मलबे की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में वर्षा एवं अतिवृष्टि होने से भिकियासैण के ग्राम रापड़ में 01 मकान क्षतिग्रस्त होने के कारण 04 व्यक्तियों की दबे होने की सूचना है जिसमें 01 महिला को निकाल लिया गया है जो घायल है तथा 03 व्यक्तियों के शव प्राप्त हो चुके है जिनमें आनन्द सिंह उम्र 62, किरन पुत्री मदन सिंह उम्र 16 वर्ष, तनु पुत्र मदन सिंह उम्र 12 वर्ष है तथा राहत एवं बचाव का कार्य में पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा पोस्टमार्टम हेतु सीएचसी भिकियासैण भेजा दिया गया है। वहीं तहसील अल्मोड़ा के अंतर्गत रात्रि 2ः00 बजे मकान के ऊपर मलबा आने से हीरा डूंगरी निवासी अरोमा सिंह पुत्री त्रिलोक सिंह आयु 14 वर्ष की दबने से मृत्यु हो गई है। जिसमें त्रिलोक सिंह और उनकी चचेरी बहन को मामूली चोटें आई है इनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है मलबा आने से आवासीय भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। स्याल्दे के ग्राम मल्ला भाकुडा के तोक बितौडी मे सरस्वती देवी पत्नी स्व0 धन सिंह की मिट्टी मलवा मे दबने से मृत्यु हो गई है। मौके पर पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। तहसील अल्मोड़ा के अर्न्तगत ग्राम सिराड़ में 01 महिला लीला देवी पत्नी चन्दन सिंह उम्र 52 वर्ष की मलुवा में दबकर मृत्यु हो गयी है जिसके शव को एसडीआरएफ द्वारा निकाल लिया गया है।


वहीं वर्षा एवं अतिवृष्टि होने से राजकीय एवं निजी संपत्तियों में द्वाराहाट में 01, भिकियासैन में 03 भवन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त एवं अल्मोड़ा में 01 आवासीय भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है। जनपद के अवरूद्ध मोटर मार्गाे में 01 राष्ट्रीय मोटर मार्ग, 06 राज्य मोटर मार्ग एवं 13 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं जिन्हें संबंधित विभागों द्वारा खोलने का कार्य गतिमान है। वर्तमान में 41 जेसीबी मशीनें सड़कों को खोलने में तैनात की गयी है।