आल वेदर सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल

चमोली। उत्तराखंड में आल वेदर रोड के निर्माण कार्य , उपलब्धि के बहुप्रचार के साथ इस सड़क पर हो रहे कार्यों और अब तक किये कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल और चर्चा भी जोरों पर है। नरकोटा में आल वेदर सड़क के पुश्ता टूटने और इससे वहां कार्य कर रहे मजदूरों के घायल होने की घटना से पहले भी चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे की आल वेदर सड़क पर पुरसाड़ी में सड़क का पुश्ता 13 जुलाई को ध्वस्त हुआ। आल वेदर सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठे। आल वेदर सड़क पर बने लाखों रुपये के पुश्ते के टूटने पर विश्व हिन्दू परिषद के पवन राठौर ने पुलिस कोतवाली चमोली में एफआईआर दर्ज कराने के लिये तहरीर दी। पर इस पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई । पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा तहरीर मिलने पर इस प्रकरण पर जांच चल रही है। आल वेदर सड़क पर अलग-अलग स्थानों पर अलग- अलग सड़क व पुल निर्माण संस्थाएं कार्य कर रहीं हैं। जहां एक ओर चारधाम यात्रा की आल वेदर सड़क निर्माण को प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों में गिनाया जा रहा है । वहीं हर मौसम में जगह-जगह पर आल वेदर सड़क पर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और सुरक्षा पर सवाल उठाते जा रहे हैं।