ऑल टाइम हाई लेवल का नया रिकॉर्ड सेट करने के बाद लुढक़ा शेयर बाजार
सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार चौथे दिन बनाया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स पहली बार 65,500 अंक के स्तर पर और निफ्टी भी पहली बार 19,400 अंक के ऊपर खुला। इन दोनों सूचकांकों ने कुछ ही देर में तेजी दिखाते हुए ऑल टाइम हाई लेवल का नया रिकॉर्ड सेट कर दिया, लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से दोनों सूचकांकों में गिरावट का रुख बन गया। पहले घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ और निफ्टी 0.001 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आये।
शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हीरो मोटोकॉर्प, अडाणी पोर्ट्स और टाइटन कंपनी के शेयर 7.19 प्रतिशत से लेकर 1.1 5 प्रतिशत तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और डिवीज लेबोरेट्रीज के शेयर 4.29 प्रतिशत से लेकर 0.83 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,958 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही है। इनमें से 888 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 1,070 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर, 15 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान में और 28 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 298.80 अंक की बढ़त के साथ 65,503.85 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से कुछ ही देर में ये सूचकांक अभी तक के सर्वोच्च स्तर 65,586.60 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में चौतरफा बिकवाली शुरू होने जाने की वजह से सेंसेक्स में लगातार गिरावट आती चली गई।
इस वजह से कुछ देर के लिए ये सूचकांक गिरकर लाल निशान में 65,171.06 अंक तक भी पहुंचा। हालांकि, इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से सेंसेक्स निचले स्तर से थोड़ा सुधरने में सफल रहा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 37.08 अंक की बढ़त के साथ 65,242.13 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 84.05 अंक की बढ़त के साथ 19,406.60 अंक के स्तर पर खुलकर ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाया। लिवाली के सपोर्ट से थोड़ी देर में ही निफ्टी उछल कर ऑल टाइम हाई के नए स्तर 19,413.50 अंत तक पहुंच गया। इसके बाद मुनाफावसूली की वजह से ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 0.60 अंक की कमजोरी के साथ 19,321.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 298.13 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,440.62 अंक के स्तर पर था। निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 105.45 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,428 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 486.49 अंक यानी 0.75 प्रतिशत मजबूत होकर 65,205.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने 133.50 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,322.55 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।