ऑल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
देहरादून। गोवा में 23 से 30 जुलाई तक आयोजित ऑल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन प्राइजमनी टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। मिश्रित जोड़ी सूर्याक्ष्य रावत व आन्या बिष्ट ने स्वर्ण पदक व गर्व साहनी व भाव्य छाबरा की जोड़ी को युगल में कांस्य पदक प्राप्त हुआ है। अंडर -15 मिश्रित युगल में देहरादून-उत्तराखंड के सूर्याक्ष्य रावत व आन्या बिष्ट ने फाइनल में गुजरात के मोहम्मद अली मीर व पंजाब की तान्वी शर्मा की जोड़ी को 21-17,13-21 व 21-12 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। सेमी फाइनल में सूर्याक्ष्य रावत व आन्या बिष्ट ने जंगजीत सिंह काजल व सुहाशी वर्मा की जोड़ी को 21-17 व 21-15 से सीधे सेटों में आसानी से हरा दिया था। अंडर-17 युगल वर्ग में उधमसिंहनगर, उत्तराखंड के गर्व साहनी ने अपने जोड़ीदार उत्तर प्रदेश के भव्या छाबरा के साथ खेलते हुए कांस्य पदक जीत लिया। सेमी फाइनल में गर्व साहनी की जोड़ी फाइनल के विजेता तमिलनाडु के देव व धीरेन अय्यप्पन की जोड़ी से 21-17 व 21-15 से हार गई थी। इनके अलावा उत्तराखंड के अंश नेगी अंडर -17 एकल में क्वार्टर फाइनल, सूर्याक्ष्य रावत अंडर-15 एकल के कवार्टर फाइनल, अन्या बिष्ट व एंजेल चौधरी की जोड़ी तथा गायत्री रावत की जोडी अंडर-15 बालिका युगल में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची। प्री-क्वार्टर फाइनल तक स्थान बनाने वालो में इशान नेगी व शौर्य अग्रवाल, सूर्याक्ष्य रावत व अभिनव कंडारी, पिहू नेगी व सिधी रावत की जोड़ी रही। राज्य के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ अध्यक्ष अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी ने कोच बलजीत सिंह की बधाई दी है।