ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को किया सम्मानित

ऋषिकेश। नोएडा गाजियाबाद में आयोजित 6वीं रॉयल चेलेंज कप ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में 16 खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं। रविवार को प्रतियोगिता से पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। रविवार को अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने व्यापार सभा भवन में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी, अंकुर पब्लिक स्कूल के चेयरमैन वैभव सकलानी, अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल, पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, भाजपा जिला महामंत्री दीपक धमीजा ने ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों को सम्मानित किया। वर्तिका जोशी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी हमारे जीवन में बड़ा महत्व है।
महासभा अध्यक्ष राजे सिंह नेगी ने बताया कि बीते रोज नोएडा गाजियाबाद में आयोजित रॉयल चेलेंज कप ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में ऋषिकेश से 16 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें ऋषिकेश के खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक जीते हैं।
अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आरवी कंसवाल, नमामि थपलियाल, जिया बिष्ट, कृष्णा चंद रमोला, कीर्तन भंडारी ने स्वर्ण, सिमरन पांडे, अविरल थपलियाल, कृष्णा शर्मा, अक्षत रमोला, ऋषभ रतूड़ी, रोहित जोशी ने रजत, प्रभाष, केशव सिंह, वर्णन कुरियाल, अविरल थपलियाल, श्रेयांश जोशी ने कांस्य पदक जीता है। मौके पर डीपी रतूड़ी, राकेश कुमार वर्मा, मुक्तर हसन, कराटे कोच वरदान वर्मा, मोहन सिंह राणा, उज्ज्वल डबराल, सुमित कुमार, चिराग धमीजा आदि उपस्थित रहे।