दीपावली पर ‘वोकल फॉर लोकल’ को मिला बढ़ावा: भट्ट

हल्द्वानी(आरएनएस)। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने रविवार को अपने आवास में विभिन्न विधानसभाओं से आए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व स्थानीय जनता से मुलाकात की। इस दौरान दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं दी। भट्ट ने बताया कि इस बार दिपाली में ‘वोकल फॉर लोकल’ मुहिम को बढ़ावा मिला। केंद्रीय मंत्री श्री अजय भट्ट ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के आह्वान के तहत बाजार में पहुंचकर दिए व अन्य सामान की खरीदारी की। उन्होंने लोगों से भी स्थानीय उत्पादों को अपनाने की अपील की। ताकि स्थानीय उत्पादों की बिक्री से लोगों को रोजगार मिल सके। भट्ट ने कहा कि पीएम मोदी की अपील का हर क्षेत्र में असर देखा गया। लोगों ने स्थानीय बाजारों में जाकर जमकर उत्पादों की खरीदारी की। उन्होंने बताया कि भाजपा से जुड़े संगठनों ने भी पीएम मोदी की मुहिम को आगे बढ़ाने में योगदान दिया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह स्थानीय उत्पादों से जुड़कर स्वरोजगार की मुहिम को भी आगे बढ़ाएं। कहा कि स्थानीय उत्पादों की हर क्षेत्र में बड़ी मांग है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version