ऐतिहासिक स्याल्दे-बिखौती मेले का आगाज आज, मेलार्थियों का पुष्पवर्षा से होगा जोरदार स्वागत

अल्मोड़ा, द्वाराहाट: ऐतिहासिक स्याल्दे-बिखौती मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए मेला समिति ने तय किया कि मेले में नगाड़े-निसाणों के साथ पहुंचने वाले आल, गरख और न्यौज्यूला पार्टी के मेलार्थियों का पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया जाएगा। मेला समिति अध्यक्ष मुकुल साह ने बताया कि सभी ओढ़ा भेंटने की ऐतिहासिक एवं पौराणिक मान्यताओं के दौरान सभी मेलार्थियों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत करने के साथ नगाड़े-निसाण, वाद्ययंत्र कलाकार एवं श्रंकार खेलने वाले कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। सभी कार्यक्रमों में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा। बैठक में एसडीएम आरके पांडेय ने यातायात, स्वास्थ्य, पेजयल, बिजली आदि के विभागीय अधिकारियों को मेले को सम्पन्न कराने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिये। बैठक में मेला कमेटी के उपाध्यक्ष एडवोकेट हेम रावत, नारायण रावत, गोविंद सिंह, नरेन्द्र अधिकारी, भूपेन्द्र कांडपाल, सुरेन्द्र साह, थाना प्रभारी गौरव जोशी, राजस्व निरीक्षक आशुतोष लोहनी आदि मौजूद रहे।
ऐतिहासिक बिखोती मेले का आगाज आज विमाण्डेश्वर धाम से शुरू होगा, स्याल्दे-बिखौती मेले का मंगलवार आज विमाण्डेश्वर धाम में 4 बजे शुरू होगा। उसके बाद रात्रि का मेला शुरू होगा। बैठक में बताया गया कि तीनों धड़ों के मेलार्थी अलग-अलग समय पर ओढ़ा भेंटने की रस्म अदा करेंगे। इसमें 15 अप्रैल को मुख्य मेले के दिन 3:30 बजे गरख पार्टी और 4 बजे आल पार्टी के मेलार्थी अपने थोकदारों के साथ ओढ़ा भेंटने की रस्म अदा करेंगे। 14 अप्रैल को द्वाराहाट मुख्य बाजार में न्यौल्यूला धड़े के मेलार्थी ओढ़ा भेटने की रस्म अदायगी करेंगे।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)