एम्स नर्सिंग ऑफिसरों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य

ऋषिकेश।  अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के नर्सिंग अफसरों ने बुधवार को काली पट्टी बांधकर कार्य किया। सभी ने दिपावली का बोनस नहीं मिलने पर सांकेतिक विरोध जताया। एम्स प्रशासन पर हठधर्मिता अपनाने का आरोप लगाया। बुधवार को एम्स के नर्सिंग अफसर और अन्य कर्मचारियों ने पूरे दिन काली पट्टी बांधकर काम किया। उनकी नाराजगी दीपावली पर बोनस नहीं मिलने को लेकर थी। इस दौरान नर्सिंग स्टॉफ ने अपना पूरा काम किया और डयूटी शिफ्ट पूरी होने पर सांकेतिक प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया। एम्स कर्मियों ने केंद्र और राज्य सरकार के अन्य संस्थानों में दिवाली बोनस देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, लेकिन एम्स ऋषिकेश में अभी तक बोनस से संबंधित आदेश जारी नहीं हुआ है। यह हाल तब है जब कई दफा संबंधित अधिकारियों से वार्ता होने के बाद बोनस के बाबत दस्तावेज भी वितरित किए गए, लेकिन एम्स प्रशासन की हठधर्मिता के चलते दीपावली बोनस नहीं मिला। आंदोलनरत कर्मियों ने एम्स प्रशासन पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि गुरूवार तक बोनस नहीं मिला तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश चंद मीणा ने बताया कि बोनस नहीं मिलने से कर्मियों में आक्रोश है। यही वजह है कि काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं। शीघ्र निर्णय नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version