07/05/2024
अज्ञात ने 99 हजार रुपये की साइबर ठगी की
चम्पावत(आरएनएस)। टनकपुर कोतवाली में पुलिस ने अज्ञात पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। साइबर ठग ने पीड़ित से छह किश्तों में कुल 99 हजार रुपये की साइबर ठगी की है। सोमवार देर शाम वार्ड नं आठ, टनकपुर निवासी कैलाश सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका खाता पटेल चौक, हल्द्वानी के एक निजी बैंक में है। बताया कि उसके खाते से बीते दिन अलग-अलग कुल छह किश्तों में 99 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर किए हैं। बताया कि बैंक में संपर्क करने पर अज्ञात के खाते में पैसे ट्रांसफर होना बताया गया है। एसएसआई बीएस बिष्ट ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।