14/12/2023
अग्रसेन घाट पर महिलाओं के लिए चेंजिग रूम का उद्घाटन
हरिद्वार(आरएनएस)। अग्रसेन घाट समिति की ओर से अग्रसेन घाट पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम का उद्घाटन पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने किया। डॉ. विशाल गर्ग ने बताया कि अग्रसेन घाट पर जिस तरह से महिलाओं के सुरक्षित स्नान, सुरक्षा और स्वच्छता पर काम किया जा रहा है वह अपने आप में बाकी घाटों की व्यवस्था के लिए उदाहरण है। इस मौके पर रामबाबू गुप्ता, दाऊ दयाल, मनोज गुप्ता, प्रदीप मेहता, गगन गुप्ता, नीरज गुप्ता, शिवम बंधु गुप्ता, संजय आर्य, अवनीश गोयल, राजीव गुप्ता, ललित गोयल, हितेश अग्रवाल, आदित्य बंसल, नरेश रानी गर्ग, अरुणा बंसल, विश्वास जैन आदि शामिल रहे।