अग्निवीर में सफल युवाओं को किया सम्मानित

हल्द्वानी(आरएनएस)। अर्जुन डिफेंस एकेडमी में शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एकेडमी से अग्निवीर भर्ती में चयनित युवा शामिल हुए। निदेशक पीयूष द्विवेदी ने बताया कि अब तक संस्थान के 12 युवा चयनित हो चुके हैं। चयनित युवाओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। चयनित छात्र पवन चिलवाल, दिनेश सिंह कार्की, गौरव रौतेला, नरेश चंद्र, मोहित सैलाकोटी, भारत सिंह, अजय भट्ट, अमित रौतेला, चंदन सिंह, शुभम मनराल शामिल हैं। यहां शिक्षक तनूजा खेतवाल, प्रमोद दानू, कमलेश सिंह, राजेश तिवारी, सुरेश चंद्र मठपाल, लक्ष्य बालियान, जया पोखरिया आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version