अग्निवीर भर्ती में जा रहे युवाओं को यूके बोर्ड के नियमों से हो रहा है नुकसान

अंकों के आधार पर युवाओं को अयोग्य घोषित करने का पूर्व सैनिक संगठन ने किया विरोध

पिथौरागढ़(आरएनएस)।   पूर्व सैनिक संगठन ने यूके बोर्ड के युवाओं को अग्निवीर भर्ती में अंकों के आधार पर अयोग्य घोषित करने का विरोध किया है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर नियमों में संसोधन की मांग की। कहा कि नियमों की वजह से सैनिक बाहुल्य प्रदेश के हजारों युवा भर्ती में अयोग्य घोषित हो रहे हैं। जो युवाओं के साथ अन्याय है। पूर्व सैनिकों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम विनोद गोस्वामी को ज्ञापन दिया। कहा कि यूके बोर्ड में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण बच्चों को छठे वैकल्पिक विषय के नंबर न जोडे जाने से सेना युवाओं को भर्ती में अयोग्य घोषित कर रही है। कहा कि बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 45 व हर विषय में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य किया है। कहा कि बोर्ड में पांच विषय के साथ ही एक वैकल्पिक विषय के नंबर अंकतालिका में समायोजित न करने का नियम बोर्ड ने तय किया है। ऐसे में छठे विषय का अंकन न होने से हजारों बच्चे अग्निवीर भर्ती रैली से बाहर हो रहे हैं। जिससे उनका सेना में जाने का सपना टूट रहा है। ऐसे में यूके बोर्ड के नियमों में बदलाव जरूरी है। यहां रमेश सिंह महर, ललित सिंह, दयाल सिंह, शेर सिंह, मोहन पांडे, हयात सिंह, राजेंद्र कार्की, राजेंद्र जोशी मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!