
अल्मोड़ा। अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 के तहत शुक्रवार को फायर स्टेशन अल्मोड़ा और रानीखेत द्वारा विभिन्न संस्थानों में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। फायर स्टेशन अल्मोड़ा की ओर से लीडिंग फायरमैन ओम प्रकाश के नेतृत्व में स्थानीय बैंकों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में फायर सेफ्टी से संबंधित जानकारी दी गई। आग लगने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के साथ-साथ प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन और प्रयोग विधि का प्रशिक्षण भी दिया गया। इसी क्रम में फायर सर्विस रानीखेत द्वारा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उत्तम सिंह और लीडिंग फायरमैन संदीप सिंह के नेतृत्व में एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक रानीखेत में अग्नि सुरक्षा जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बैंक स्टाफ और स्थानीय नागरिकों को प्राथमिक अग्निशमन यंत्रों की उपयोग विधि का अभ्यास कराया गया तथा बैंक परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक सुझाव दिए गए। इसके अतिरिक्त आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान थापला, रानीखेत में भी अग्नि सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्टाफ और स्थानीय लोगों को फायर सेफ्टी उपकरणों के महत्व, उनके संचालन और आपात स्थिति में प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी गई।