अघोषित बिजली कटौती पर लोगों ने किया प्रदर्शन

चम्पावत। नगर में लगातार ऊर्जा निगम की ओर से अघोषित बिजली कटौती को लेकर लोगों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द पिथौरागढ से आने वाली 33 केवि लाइन सुचारु न करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।
रविवार को लोगों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि बीते कई दिनों से ऊर्जा निगम दिन के अलावा रात को बिजली की बिजली की अघोषित कटौती कर रहा है। इसके अलावा लगातार लो वोल्टेज आ रही है। जिस कारण उनके जरुरी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। लोगों ने कहा कि ऊर्जा निगम ने जैतीं फीडर से लाइन जोड़ने के बाद पिथौरागढ से आने वाली 33 केवि लाइन को ठीक करने में हिलाहवाली कर रहा है। उन्होंने ऊर्जा निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द बिजली की व्यवस्था सुचारु न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ऊर्जा निगम के अभियंता अशोक कुंवर ने कहा कि अभी पिथौरागढ से बिजली आपूर्ति होने पर 10 से 15 दिन तक समय लग सकता है। बताया कि एनएच सड़क किनारे पोल लगाने की परमिशन नहीं दे रहा है। एसडीएम केएन गोस्वामी ने कहा कि ऊर्जा निगम और एनएच के अधिकारियों की संयुक्त बैठक कर समाधान निकाला जाएगा। प्रदर्शन में पूर्व सभासद बल्लू माहरा, संजय फत्र्याल, अमित माहरा, कैलाश सिंह, छत्तर सिंह, अलीम, जावेद, दीपक सिंह, संजय कुमार आदि रहे।