
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। पांच दिवसीय मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया। पहले दिन स्थानीय स्तर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। लोगों ने स्कूली बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना की। शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत एवं राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट ने बतौर मुख्य अतिथि महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर विधिवत महोत्सव का उद्घाटन किया। दोनों अतिथियों ने कहा कि महोत्सव की भव्यता और इसे राजकीय मेला घोषित करवाने के लिए वे अपने स्तर से प्रयास करेंगे। ऐश्वर्या रावत ने कहा कि अपनी स्वगीर्य माता के सपनों और अधूरे छूटे कार्यों को पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगी। उन्होंने मेला समिति को 51 हजार रुपये देने की घोषणा की। राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने स्थानीय महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई शीतकालीन यात्रा से अगस्त्यमुनि, कार्तिक स्वामी, कालीमठ, विश्वनाथ व ओंकारेश्वर सहित अन्य तीर्थ स्थलों को पर्यटन से जोड़ा जाएगा, जिससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख भुवनेश्वरी देवी ने की। नगर पंचायत अध्यक्ष एवं मेला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी ने की। मेला संयोजक विक्रम नेगी, कार्यकारी अध्यक्ष एवं मेला संस्थापक सदस्य हर्षवर्धन बेंजवाल, महासचिव पृथ्वीपाल सिंह रावत, गिरीश बेंजवाल ने मेले के आयोजन को लेकर व्यापक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज भी मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की जा रही है। वर्तमान जनप्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए उन्होंने आने वाले वर्ष से इसे राजकीय मेले के रूप में संचालित करने की मांग की। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने नंदा देवी, देवी जागर, डोली यात्रा सहित कई सुंदर प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भुवनेश्वरी देवी, मेला समिति संयोजक विक्रम सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य गंभीर सिंह बिष्ट, सुबोध बगवाड़ी, निर्मला बहुगुणा, शीला रावत, श्रीनंद जमोली, सावन सिंह नेगी, कैलाश चन्द्र बेंजवाल, मोहन सिंह रौतेला, रणजीत बिष्ट, निकिता भट्ट, रमेश चन्द्र बेंजवाल, हरीश गुंसाई, बलवीर लाल, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, राजेंद्र भंडारी, कुंवर लाल आर्य, अनुराग खत्रीज्येष्ठ प्रमुख शांति प्रसाद चमोला, तिलवाड़ा व गुप्तकाशी नपं अध्यक्ष, विनीता रौतेला, उमा कैन्तुरा, रणजीत बिष्ट, सावन नेगी, रागनी नेगी, कुसुम भट्ट सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। संचालन गंगाराम सकलानी एवं गिरीश बेंजवाल ने संयुक्त रूप से किया।



