एडवोकेट अरूण भदोरिया ने आप के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को भेजा कानूनी नोटिस

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी माता के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए एडवोकेट अरुण भदोरिया ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में एडवोकेट भदौरिया ने कहा है कि कश्मीर से धारा 370 हटाने, मुस्लिम महिलाओं को अधिकार देते हुए तीन तलाक पर कानून, अयोध्या में राम मंदिर की नीव रखी, आयुष्मान योजना जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी वयोवृद्ध माता के बारे में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किए जाने से देशवासियों की भावनाओं को आघात पहुंचा है। भदोरिया ने कहा कि गोपाल इटालिया प्रधानमंत्री मोदी, उनकी माता व देश से क्षमा मांगे। साथ ही भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति का लिखित में आश्वासन दें। ऐसा नहीं किए जाने पर एडवोकेट अरूण भदोरिया ने हरिद्वार कोर्ट में सक्षम धाराओं में मुकद्मा दर्ज कराने की चेतावनी भी दी।