अधिवक्ता वशिष्ठ ने 1.51 लाख देने की घोषणा की

नैनीताल। कोरोना कर्फ्यू के दौरान जूनियर अधिवक्ताओं के समक्ष उत्पन्न आर्थिक संकट को देखते हुए हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद वशिष्ठ ने अभिनव पहल की है। उन्होंने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में एक फंड बनाने का सुझाव दिया है। उन्होंने इस फंड में 1.51 लाख रुपये देने की घोषणा की है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव को लिखे पत्र में वशिष्ठ ने कहा है कि बार एसोसिएशन सभी सीनियर अधिवक्ताओं से जूनियर अधिवक्ताओं की आर्थिक मदद के लिए आग्रह करे। इसी क्रम में सबसे पहले स्वयं 1.51 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!