अधिवक्ता के घर हुई चोरी में केस दर्ज

हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में दिल्ली के अधिवक्ता के घर हुई चोरी का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी घर में आते जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी मोहम्मद आसिफ अली दिल्ली की एक अदालत में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने गंगा विहार कालोनी सुमनगर में एक मकान का निर्माण किया है। वह वीकेंड पर अपने परिवार के साथ यहां आते हैं। आरोप है कि 14 फरवरी को उनके घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की वारदात कैद हुई है। आरोपी घर के अंदर आते जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि घर से जेवरात एवं दस्तावेज चोरी कर लिए गए। पूर्व में वर्ष 2020 में भी उनके मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Exit mobile version