आधिकारिक साइट से बुक कराएं टिकट : अजय सिंह

देहरादून। केदारनाथ जाने के लिए हेली सर्विस बुकिंग के नाम पर ठगी शुरू हो गई है। ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि वेबसाइट https://heliservices.uk.gov.in/ राज्य सरकार की तरफ से हेली सेवा बुकिंग की आधिकारिक साइट है। इस साइट पर टिकट मिल रहा है तभी बुक कराएं। अगर टिकट उपलब्ध नहीं है तो अन्य साइटों पर न जाएं। उन्होंने बताया कि साइबर ठग फर्जी वेबसाइट बनाकर उन पर हेली बुकिंग दिखाकर लोगों को ठग रहे हैं। इस तरह के मामलों से बचने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि आधिकारिक साइट पर पंजीकरण के बाद न तो कोई कॉल की जाती और न ही रकम जमा करने को खाता नंबर दिया जाता है। सीधे बुकिंग पोर्टल पर ही भुगतान होता है। ऐसे में हेली बुकिंग के पंजीकरण के बाद कॉल आई या बुक कराने के लिए रकम भुगतान को खाता नंबर दिया तो समझ जाएं की साइबर ठगी हो रही है।

error: Share this page as it is...!!!!