अधेड़ की जहरीला पदार्थ खाने से मौत

देहरादून। अंबीवाला में जहरीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्रेमनगर थाना के दरोगा जगमोहन सिंह राणा ने बताया कि राजकुमार (42) श्यामपुर, महेंद्र चौक ने मंगलवार को जहरीला पदार्थ खाया। परिजन अस्पताल ले गए तो उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा भरकर बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक विवाहित था। उसका एक बच्चा है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक गलत आदतों के चलते परिवार वाले उसे टोकते थे।