अडानी गैस समेत इन 6 स्टॉक्स ने पिछले 3 दिन में दिए शानदार रिटर्न

नई दिल्ली। उतार-चढ़ाव भरे शेयर बाजार में पिछले 3 दिन में अडानी टोटल गैस, आईटीआई लिमिटेड, केईसी, आरबीएल बैंक, ब्लू डार्ट जैसे मिड कैप और लार्ज कैप स्टॉक्स ने 12 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। आईटीआई लिमिटेड ने जहां 3 दिनों में 15.70 फीसद का रिटर्न दिया है तो अडानी गैस ने 13.5 फीसद। वहीं, केईसी ने 13.74 फीसद की उछाल दर्ज की है तो आरबीएल बैंक ने महज 3 दिनों में 12.89 फीसद का रिटर्न दिया है। जीएसएफसी ने इस अवधि में 12.50 फीसद का रिटर्न दिया है तो ब्लू डार्ट ने 12.09 फीसद का मुनाफा कमवाया है।
आईटीआई लिमिटेड के शेयर 3.26 फीसद ऊपर 107.60 रुपये पर बंद हुए। एनएसई पर पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 26.74 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं, एक महीने में इसने 22 फीसद का रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले एक साल में इसने 19.16 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है, यानी एक साल पहले पैसा लगाने वालों को नुकसान उठाना पड़ा है। इसका 52 हफ्ते का हाई 143.80 और लो 81 रुपये है।
अगर अडानी टोटल गैस की बात करें तो इस स्टॉक ने पिछले एक महीने में 2.87 और एक हफ्ते में 4.71 फीसद का नुकसान कराया है। गुरुवार को भी यह 0.27 फीसद गिरकर 2264.65 रुपये पर बंद हुआ। अगर पिछले एक साल का प्रदर्शन देखें तो इसने 71.82 फीसद का रिटर्न दिया है। एनएसई पर इसका 52 हफ्ते का हाई 2740 और लो 774.95 रुपये है।