
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ शादी रचाई है. शादी के बाद राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर पत्रलेखा के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने पिछले 11 सालों के रिलेशनशिप को याद किया है.
राजकुमार राव ने अपनी शादी की ये फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अब मैं तुम्हारा पति कहलाऊंगा और इसकी मुझे बहुत खुशी है.
शादी की एक ऐसी ही खूबसूरत तस्वीर पत्रलेखा ने भी शेयर की है. उन्होंने भी इस खास मौके पर राजकुमार राव के साथ अपने खूबसूरती भरे सफर को याद किया है. पत्रलेखा ने राजकुमार के साथ शादी की ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
“मैंने आज अपने सबकुछ के साथ शादी कर ली है. मेरा ब्वॉयफ्रेंड, मेरा पार्टनर इन क्राइम, मेरी फैमिली, मेरा सोलमेट… पिछले 11 सालों से मेरा सबसे अच्छा दोस्त, मेरे लिए इससे बड़ी खुशी कुछ नहीं कि मैं तुम्हारी पत्नी हूं. हमारे लिए, हमेशा के लिए”