देश के मशहूर एक्टर का भीषण एक्सीडेंट, हवा में उड़े कार के परखच्चे

नई दिल्ली (आरएनएस)। साउथ फिल्मों के अभिनेता 53 वर्षीय अजित कुमार भयंकर हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान उनकी कार के परखच्चे उड़ गए। लेकिन गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई।
दरअसल, अजित दुबई में हो रही कार रेसिंग में हिस्सा लेने आए थे। इस दौरान एक्टर रेसिंग कार में सवार होकर जैसे ही उसे ड्राइव कर रहे थे तो कार के परखच्चे उड़ गए। ये कार दीवार से गोल-गोलकर घूम कर टकराई। इस खौफनाक हादसे को देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। इस एक्सीटेंड का भयानक वीडियो अजित कुमार के फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें अजित रेस शुरू होने से पहले प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान उनकी रेसिंग कार का इतना खतरनाक एक्सीडेंट हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ठीक है और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। अजित की कार का इतना भयंकर एक्सडेंट जिस जिसने भी देखा उसका कलेजा मुंह को आ गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए। इससे पहले भी अजित कुमार की जान जोखिम में पड़ चुकी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version