नशे में एवं बिना कागजात वाहन चलाने पर 04 वाहन चालकों पर कार्यवाही, वाहन सीज तथा सोमेश्वर पुलिस द्वारा दो इण्डेन गैस वाहन चालक के डी0एल निरस्तीकरण की कार्यवाही
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु वाहन चैकिंग के निर्देश एवं उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश के अनुपालन में दिनाॅक. 23.07.2020 थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री राजेन्द्र बिष्ट द्वारा दौराने चैकिंग कन्ट्रीवाईड स्कूल के पास इण्डेन गैस के चालक आनन्द सिंह पुत्र मोहन सिंह ग्राम पिंगलकोट कौसानी वाहन संख्या- यूके-04सीबी-0585 तथा चालक राजेन्द्र प्रसाद पुत्र धनी राम निवासी- डीडीहाट पिथौरागढ़ वाहन संख्या- यूके-04सीए-9518 को चैक किये जाने पर दोनों चालकों द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाना पाया गया, दोनों को गिरफ्तार कर वाहन सीज करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
वाहन चालकों का डी0एल0 निरस्तीकरण हेतु कार्यवाही की जा रही है। कोतवाली अल्मोड़ा चालक दिनेश लटवाल पुत्र मोहन सिंह निवासी- देवली लोधिया वाहन संख्या- यूके-01सी-1119 तीन सवारी/बिना कागजात के वाहन चलाने पर तथा चौखुटिया पुलिस द्वारा चालक विरेन्द्र पुत्र मुकुन्दी निवासी- कुनगढ़ फाटा रूद्रप्रयाग वाहन संख्या- यूके-13ए-0781 खतरनाक तरीके एवं बिना कागजात के वाहन चलाने पर चालक के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए दोनों वाहनों को सीज किया गया है। इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा कुल 58 वाहन चालकों के विरूद्व यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते 42500 रूपये संयोजन जमा करवाया गया।