पेरोल पर रिहा अभियुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार

पौड़ी। पुलिस ने पेरोल पर रिहा एक अभियुक्त को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में चोरी, नशीले पदार्थों की तस्करी सहित 14 मुकदमें दर्ज हैं। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। गुरुवार को पुलिस की नियमित चेकिंग के दौरान पौड़ी-श्रीनगर राजमार्ग पर तिमली रोड तिराहे में देवेंद्र सिंह उर्फ पप्पू निवासी मंजकोट, पट्टी चौरास, टिहरी गढ़वाल को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश पर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। आरोपी देवेंद्र सिंह पर पहले से ही कोतवाली श्रीनगर, थाना सतपुली आबकारी अधिनियम, चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस सहित मुकदमें दर्ज हैं। एसआई किशन दत्त शर्मा ने बताया कि जिला कारागार पौड़ी से अप्रैल महीने में रिहा हुआ आरोपी चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि एसएसपी पी रेणुका देवी के निर्देश पर लगातार बेल/पेरोल में रिहा अभियुक्तों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस टीम में कांस्टेबल विपुल खंडूड़ी भी शामिल रहे।अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तारपौड़ी। कोतवाली पौड़ी के सिमखेत क्षेत्र में पुलिस ने 50 पव्वें अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नियमित चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने सिमखेत पुल के पास आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में एसआई अजय कुमार, रविंद्र भट्ट, चमन चित्राण शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!