दिनदहाड़े गोली मारने के आरोपी पक्ष पर धमकी देने का आरोप
रुडकी। भुरना के किसान को दिनदहाड़े गोली मारने के कई आरोपी एक माह बाद भी नहीं पकड़े जा सके हैं। पीडि़त ने सीएम और डीजीपी को पत्र भेजकर आरोपी पक्ष पर धमकी देने का आरोप लगाया है। उसने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। भुरना निवासी दीपक उर्फ दीपू ने पिछले महीने शुभम के फोन पर अभद्र पोस्ट भेजी थी। 25 अगस्त को धनेश ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी। पता चलने पर अगले दिन दीपू अपने कुछ दोस्तों संग हथियार लेकर धनेश के घेर में पहुंचा और उसके भाई प्रतीश के सिर में तीन गोलियां मार दी। आरोप है कि इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से भाग गए। प्रतीश तभी से देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती है। धनेश ने वर्तमान ग्राम प्रधान सहित 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मुख्य आरोपी दीपू सहित पांच नामजद और एक अन्य आरोपी को जेल भेज चुकी है जबकि बाकी अभी बाहर हैं। धनेश ने सीएम और डीजीपी को पत्र भेजकर पुलिस के रवैये पर नाराजगी जाहिर की। उसने आरोप लगाया कि प्रधान और अन्य आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं और अपनी गवाहों पर मुकरने का दबाव बना रहे हैं। आरोप लगाया कि वह धनेश तथा उसके परिवार के लोगों को धमकियां दे रहे हैं। धनेश ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। एसएसआई अभिनव शर्मा का कहना है कि मुकदमे में जांच चल रही है। जिनके नाम सामने आ रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी भी की जा रही है।