वायरल वीडियो मामला: क्वारंटाइन सेंटर में एक्पायरी डेट के बिस्कुट देने का आरोप
रुडकी। कलियर के एक गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर दावा किया कि उसको नाश्ते में एक्सपायरी डेट के बिस्किट दिए गए। चाय की गुणवत्ता भी ठीक नही है। जेएम नमामि बंसल ने बताया कि वीडियो वायरल का मामला उनके संज्ञान में आया था। मामले की जांच की जाएगी। ठेकेदार को बदल दिया गया है और सभी को खाना चेक कर दिया जा रहा है। कोरोना माहमारी में बाहर से आने वाले लोगों को कलियर के गेस्ट हाउसों में क्वारंटाइन किया गया है। चाय, नाश्ता और भोजन की व्यवस्था प्रशासन ने ठेकेदार को दी हुई है। ठेकेदार क्वारंटाइन किए लोगों को यह उपलब्ध करा रहा है। कलियर के एक गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किए गए एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड की है। इसमें युवक बता रहा है कि उनको सुबह की चाय में नाश्ते के साथ जो बिस्किट दिए जा रहे हैं वह एक्सपायरी डेट के हैं और चाय की गुणवत्ता भी खराब है। ऐसे में उनके सामने खाने पीने की समस्या हो रही है। वीडियो में युवक प्रशासन से मदद की मांग की है। वीडियो में एक्सपायरी डेट के बिस्कुट को देखकर परिजनों ने भी नाराजगी जताई। जेएम नमामि बंसल ने बताया कि वीडियो वायरल का मामला उनके संज्ञान में आया था। मामले की जांच की जाएगी। ठेकेदार को बदल दिया गया है और सभी खाना चेक कर दिया जा रहा है।