नई शिक्षा नीति को शिक्षाविदों ने बताया क्रांतिकारी बदलाव

विकासनगर। केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई नई शिक्षा नीति को शिक्षाविदों ने क्रांतिकारी बदलाव करा देते हुए इसे छात्र, समाज और राष्ट्रीय हित के लिए कारगर कदम करार दिया। राजकीय हाईस्कूल मदर्सू के प्रधानाचार्य आरपी अग्रवाल ने कहा कि नई नीति के तहत छठी कक्षा से रोजगार परक शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है, जो देश के नागरिकों को बचपन से स्वावलंबी बनाने को प्रेरित करेगी।जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश नौटियाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू होने से छात्रों में बचपन से ही शोध की प्रवृत्ति पैदा होगी। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू होने से अमीर और गरीब के बीच की शिक्षा की खाई भर जाएगी। कालसी ब्लाक के हाईस्कूल मटियावा के शिक्षक आशीष डबराल, हाई स्कूल दातनू के शिक्षक हेमंत कठैत, हाईस्कूल रुद्रपुर के शिक्षक राकेश कुमार, बलविंदर कौर ने बताया कि नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद बोर्ड परीक्षा में मुख्य जोर ज्ञान के परीक्षण पर होगा, जिससे छात्रों में रटने की प्रवृत्ति कम होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Share this page as it is...!!!!