एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकिता पडलिया ने रानीखेत महाविद्यालय में शौचालय निर्माण पर उठाए सवाल

अल्मोड़ा/रानीखेत: एबीवीपी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकिता पडलिया ने रानीखेत महाविद्यालय में छात्रा शौचालय के निर्माण पर सवाल उठाए हैं। कहा कि शौचालय के लिए विधायक निधि से 2019 में दो लाख की राशि स्वीकृत हुई थी। अंकिता ने विधायक माहरा से इस मामले में निर्देशित करने का अनुरोध किया है। महिला शौचालयों की बदहाली के विषय में बार -बार बताने के बाद भी जब महाविद्यालय प्रशासन ने इसका संज्ञान नहीं लिया तो मामला क्षेत्रीय विधायक ,उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा तक पहुंच गया और इस शिकायत को लेकर पहुंची अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकिता पडलिया। उन्होंने छात्रा शौचालय के लिए विधायक निधि से अवमुक्त राशि के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए शौचालयों के रखरखाव के लिए कॉलेज प्रशासन को निर्देश देने की अपील की। एबीवीपी नेत्री अंकिता ने विधायक करन माहरा को बताया कि 2018-2019 में महिला शौचालय निर्माण के लिए विधायक निधि से ₹ 2लाख अवमुक्त किए गए थे लेकिन आज तारीख तक भी महाविद्यालय प्रशासन की अनदेखी के कारण यह शौचालय छात्राओं के उपयोग करने लायक नहीं हैं पर दुर्भाग्यवश छात्राओं को मजबूरन इसी शौचालय का उपयोग करना पड़ रहा है।एबीवीपी नेत्री ने विधायक से शौचालय को बेहतर करने के लिए महाविद्यालय प्रशासन को निर्देशित करने का अनुरोध किया है। कभी-कभी कोई समस्या हमें बहुत छोटी लगती है लेकिन ये छोटी समस्याओं का समाधान अगर लम्बित रहे तो इस पीडा़ को झेलने की विवशता ही पीडि़तों को जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक नुमाइंदों के दरवाजे तक ले जाती है। विधायक करन माहरा ने बातो को सज्ञान में लाते हुए कहा है की में 50 हजार रुपये दूँगा।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)