एबीवीपी ने सभी छात्राओं के सामान्य वेशभूषा पहनकर विवि आने की मांग उठाई

हरिद्वार(आरएनएस)। एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन देकर विवि में सभी छात्राओं के सामान्य वेशभूषा में ही प्रवेश की मांग उठाई। छात्रों ने विवि परिसर में कुछ छात्राओं की ओर से धार्मिक वेशभूषा पहनकर आने से पैदा हो रही समस्याओं पर चिंता व्यक्त की। उनका कहना है कि इस प्रकार की वेशभूषा से अन्य धर्मों के छात्र-छात्राओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि विवि परिसर में समान शैक्षणिक और सामाजिक वातावरण बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थानों का उद्देश्य छात्रों को सकारात्मक और सामंजस्यपूर्ण वातावरण प्रदान करना है। किसी भी प्रकार की गतिविधि जो छात्रों के बीच धार्मिक या सांस्कृतिक तनाव उत्पन्न करती है, उसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में छात्रा नेता मनु प्रताप सिंह भायला, अमन दुबे, पीयूष मलिक आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version