एबीवीपी ने कुलपति और परीक्षा केंद्र का किया पुतला दहन

चमोली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय परिसर में श्री देव सुमन विश्व विद्यालय के कुलपति और परीक्षा केंद्र का पुतला फूका। एबीवीपी संगठन के छात्रों का आरोप है कि विश्व विद्यालय स्तर पर परीक्षा परिणाम की अंक तालिकाओं में त्रुटियां हैं। प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने परीक्षा परिणाम की अंक तालिकाओं की त्रुटियों को सुधारने की मांग को लेकर शनिवार को कुलपति और परीक्षा केंद्र का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। एबीवीपी के छात्रों ने महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर कुलपति को भेजा। सौंपे हुए ज्ञापन में एबीवीपी छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बीए प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है। लेकिन छात्र-छात्राओं के परिणाम, रिजल्ट में उन्हे अनुतीर्ण फेल दर्शाया गया है। और चयनित विषयों के स्थान पर अन्य विषय प्रदर्शित हो रहे है। जिससे विश्वविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड कर रही है। कहा कि जल्द ही छात्रों की परीक्षा परिणाम को सही नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व महासचिव व वर्तमान जिला संयोज अजय भंडारी, प्रदेश सह मंत्री अमित मिश्रा, दीपक बिष्ट, आयुष गौड, अनूज, अमिता, अंजली आदि मौजूद थे।