भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई: अभाविप

देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने यूकेएसएसएससी भर्ती घपले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होनें बुधवार को डीएम कार्यालय जाकर अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन दिया। प्रांत मंत्री काजल थापा ने कहा कि सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार का विषय हजारों युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है। युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन धनबल से अयोग्य अभ्यर्थी नौकरियां पा रहे हैं। भर्ती घोटाले की निष्पक्ष जांच हो और आरोपियेां को कड़ी से कड़ी सजा मिले। ताकि आगे से ऐसा ना हो। ज्ञापन देने वालों में महानगर मंत्री करन घाघट, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, विभाग सह सयोंजक विशाल सिंह, विभाग सह छात्रा प्रमुख मनोरमा रावत, जिला सहसंयोजक किरन, कंचन पंवार, दयाल बिष्ट, नवदीप राणा, अमन नेगी, सौरभ सिंह, उदित मौर्य, किरन कोठारी, साक्षी त्यागी और करन नेगी आदि शामिल रहे।