एबीवीपी ने सीएम को सौंपा मांगों का ज्ञापन

कोटद्वार। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जयहरीखाल आगमन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक तरुण इष्टवाल के नेतृत्व में परिषद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को महाविद्यालयों की समस्याओं के निदान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में स्नातक व परास्नातक स्तर पर समाजशास्त्र व परास्नातक स्तर पर अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान व गणित विषय को आरंभ करवाना, कोटद्वार भाबर स्थित राजकीय महाविद्यालय और गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी यमकेश्वर में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स आरंभ करवाना, कोटद्वार महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा को मुख्य विषय बनाने, अंतर महाविद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता पुन: आरंभ कराने और राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार के पुस्तकालय में नई पुस्तकें उपलब्ध कराने की मांग की गई है।


Exit mobile version