अभाविप ने बाँटे फैक्ट्रियों कर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित

हरिद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिद्वार ने मंगलवार को शिवालिक नगर में फैक्ट्रियों के कर्मचारियों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित किए। विद्यार्थी परिषद ने शिवालिक नगर सलेमपुर चौक के पास एक कैंप लगाकर 198 लोगों को सेनेटाइजर और 1030 लोगों को मास्क वितरित किए। जिला संयोजक राहुल चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। नगर मंत्री अमन कुशवाहा ने कहा कि लोगों तक कोरोना महामारी से लडऩे के आवश्यक सामानों को पहुंचाना जरूरी है। अभियान में पुष्पेंद्र, अंकुर, शैलेश त्रिपाठी, दीपांशु, आकाश, आशु आदि शामिल रहे।


Exit mobile version