फेसबुक लाइव करके राजपूत राणा समाज को निकाली गालियां, मामला दर्ज

 

आरएनएस सोलन (नालागढ़) : पुलिस थाना नालागढ़ के तहत एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक लाइव करके राजपूत राणा समाज को गंदी गालियां निकालने का मामला सामने आया है। करनी सेना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर पुत्र मेहर चंद निवासी मलकू माजरा की शिकायत पर पुलिस ने लाइव करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में करनी सेना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर ने बताया कि विक्की चौधरी पुत्र रामजी दास निवासी बघेरी ने अपने फेसबुक से लाइव होकर राजपूत राणा समाज को गंदी गालियां दी, जिसके सबूत इनके पास हैं। बीती 21 जुलाई को शाम 5-6 बजे के करीब विक्की चौधरी अपनी फेसबुक से लाइव हुआ और इसने ऐसी कोई गंदी गाली नहीं जो इसने राजपूत समाज को न दी हो।
इसके इस लाइव से राजपूत और गुर्जर समुदाय के बीच शत्रुता पैदा होगी और आपसी सौहार्द खराब होगा। यह लाइव विक्की चौधरी ने अपने मामा दर्शन चौधरी के घर से किया इसका मामा दर्शन चौधरी भी इसके साथ था। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 153 ए व आईपीसी की धारा 504 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।


Exit mobile version