अबू धाबी में चमकी भारतीय की किस्मत, लॉटरी में मिले करोड़ो रुपए

अबु धाबी । संयुक्त अरब अमीरात में एक भारतीय प्रवासी ने अबू धाबी में आयोजित बिग टिकट रैफल में 12 मिलियन दिरहम यानि 24 करोड़ रूपए (3,267,102 डॉलर या 24,09,91,734.89 रूपए) जीता। दुबई निवासी 51 साल के जॉर्ज जैकब्स चिकित्सा उपकरण विक्रेता हैं। उन्होंने कहा कि ये पैसा उनके लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है, क्योंकि वो वित्तीय कठिनाइयों से जूझ रहे थे। जैकब्स ने 30 नवंबर को टिकट खरीदा था। वो पिछले दो सालों से ऑनलाइन टिकट खरीद रहे थे। एक रफल टिकट की कीमत 500 दिरहम होती है, लेकिन 1,000 दिरहम देने पर दो टिकट के साथ एक मुफ्त टिकट मिल जाती है। टिकट आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू बिगटिकट डॉट एई या फिर बिग टिकट स्टोर से खरीदी जा सकती हैं जो कि अबू धाबी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के आगमन हॉल काउंटर के पास स्थित है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version