
देहरादून। पीडब्ल्यूडी में संविदा पर कार्यरत कनिष्ठ अभियंता का धरना दसवें दिन भी जारी रहा। अभियंताओं ने शीघ्र नियमितिकरण नहीं होने पर सचिवालय कूच की चेतावनी दी है। धरना स्थल एकता विहार में गुरुवार को हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार अभियंताओं की एक सूत्रीय मांग को गंभीरता से नहीं ले रही है। यदि सरकार का यही रवैया रहा तो अभियंता आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होंगे। वहीं, विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने अभियंताओं के आंदोलन को समर्थन दिया। इस मौके पर सूरज डोभाल, अक्षय तोमर, रामा रावत, बुद्धिराम भट्ट, प्रियंका, सोनम डिमरी, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।
