अभिभावकों ने लगाया निजी शिक्षण संस्थानों पर अधिक फीस वसूलने और फीस हेतु दबाव बनाने का आरोप
विकासनगर। अभिभावकों ने निजी शिक्षण संस्थानों की ओर से अधिक फीस वसूलने और फीस जमा करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। अभिभावकों ने खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में इसकी शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की। अभिभावकों ने बताया कि लाइन जीवनगढ़ स्थित एक निजी शिक्षण कक्षा पांच के छात्रों से प्रति माह 1410 रुपये फीस वसूल रहा है। लॉकडाउन से पूर्व छात्रों की प्रति माह की फीस पंद्रह सौ रुपये थी। शिक्षण संस्थान ने कोरोना काल में मात्र नब्बे रुपये फीस कम की है। बताया कि कुछ माह पूर्व छात्रों की ऑनलाइन मासिक परीक्षा कराई गई थी, लेकिन अभिभावकों को परीक्षा परिणाम बताने से पूर्व दिसंबर माह तक की पूरी फीस जमा करने का दबाव डाला जा रहा है। प्रबंधन से बात करने पर छात्र को अगली कक्षा में प्रोन्नत नहीं किए जाने की बात अभिभावकों से कही जा रही है। कुछ अभिभावकों ने हरबर्टपुर के एक निजी शिक्षण संस्थान पर दो बार परीक्षा शुल्क वसूलने का आरोप लगाया। अभिभावकों ने कहा कि एक माह पूर्व छात्रों से दो हजार रुपये बोर्ड परीक्षा का शुल्क लिया गया था, जबकि दिसंबर माह में पांच सौ रुपये परीक्षा शुल्क के दोबारा लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही एक्टिविटी फीस के नाम पर प्रत्येक छात्र से एक हजार रुपये वसूले जा रहे हैं। इन दिनों विद्यालयों में सभी तरह की शिक्षणेत्तर गतिविधियां बंद हैं, ऐसे में एक्टिविटी शुल्क के नाम पर अभिभावकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। अभिभावकों ने बीईओ कार्यालय में शिकायत दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है। शिकायत करने वालों में नदीम, सलमान, सुनील, दिलशाद, नवीन कुमार, अमृता नौटियाल आदि शामिल रहे।