अभद्रता के आरोप में रोडवेज ड्राइवर सस्पेंड

देहरादून। रोडवेज प्रबंधन ने लापरवाही से बस चलाने और मिस्त्री के साथ अभद्रता करने के आरोपी ड्राइवर को सस्पेंड करने के आदेश कर दिए हैं। यह आदेश ग्रामीण डिपो के सहायक महाप्रबंधक केपी सिंह ने किए हैं।
मंडलीय प्रबंधक (संचालन) संजय गुप्ता ने सहारनपुर से आ रही बस बीते बुधवार को सुंदरपुर के पास खराब हो गई थी। बस कंडक्टर ने कार्यशाला से मिस्त्री को बुलाया। लेकिन ड्राइवर अशोक कुमार ने मिस्त्री के साथ गाली-गलोच कर बस को ठीक करने नहीं दिया। बस को लेने के लिए भेजे गए दूसरे ड्राइवर के साथ भी अभद्रता की गई। डिपो के केंद्र प्रभारी ने बिहारीगढ़ थाने में ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई तो ड्राइवर बस को छोड़कर भाग गया। बताया कि ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया है।