अब आयुध निर्माणी अस्पताल में भी कोरोना जांच
देहरादून। अब आयुध निर्माणी रायपुर और उसके आसपास लगने वाले क्षेत्र के लोगों को कोरोना जांच के लिए कही भटकना नहीं पडेगा। जी हां आयुध निर्माणी के अस्पताल में आज से कोरोना की रेपिड एटीजन व आरटीपीसीआर जांच शुरू हो गयी है। गुरूवार को आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक पी के दिक्षित ने इसका रिबन काट कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज इस महामारी के दौर में आम आदमी को इलाज तो दूर बीमारी की जांच कराना भी बहुत मुश्किल हो रहा है। हमारे कमर्चारी हों या आसपास रहने वाले लोग कोरोना जांच के लिए भटक रहे हैं ऐसे में अब आयुध निर्माणी अस्पताल में यह जांच शुरू होने से कर्मचारियों के साथ ही आसपास रहने वाले लोगों को राहत होगी। उन्होंने कहा की यहां कर्मचारियों, उनके परिजनों साथ ही आसपास के क्षेत्र में निवास करने वाले लोग यहां आकर अपनी कोरोना के लिए की जाने वाली आरटीपीसीआर व रेपिड एटीजन टेस्ट जांच पूर्ण रूप से मुफ्त में की जाएगी। इस अवसर पर डा. एस बी प्रसाद ने बताया कि पिछले दिनों यहां 45 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों, उनके परिजनों साथ ही आसपास के लोगों के लिए टीकाकरण शिविर लगाया गया था। जिसमें काफी लोगों ने लाभ लिया। इस अवसर आयुध निर्माणी के अधिकारी व अस्पताल के कर्मचारी व डाक्टर उपस्थित थे।