
श्रीनगर गढ़वाल। आयुष्मान कार्ड की वेबसाइट काम ना करने के कारण श्रीकोट बेस अस्पताल में मरीजों को हो रही परेशान पर आम आदमी पार्टी के नेता गणेश भट्ट ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जब वे किसी पेशेंट को लेकर अस्पताल पहुंचे तो जानकारी मिली कि पिछले 4-5 दिनों से अस्पताल के भीतर और बाहर सीएससी सेंटरों में आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहे हैं। ऐसे में जिन गरीब मरीजों के इलाज में काफी खर्च आना है उन मरीजों के परिजन रोज सुबह-शाम आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे है। मजबूरी में वे बिना आयुष्मान कार्ड के अपने मरीज का इलाज शुरू नहीं करवा पा रहे हैं। कहा पीएमजेएवाई आयुष्मान डिपार्टमेंट के स्टेट कोर्डिनेटर से उक्त मामले में शिकायत की गई तो जानकारी मिली कि आयुष्मान की वेबसाइट में तकनीकी खराबी के कारण 4-5 दिनों से कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अस्पताल प्रशासन और आयुष्मान स्टेट हेड डिपार्टमेंट से लिखित में मांग की है। जिस पर कल तक उचित कार्रवाई का भरोसा मिला है।