29/11/2023
आयुष डॉक्टरों की नियुक्ति पर जल्द लिया जाए फैसला
देहरादून(आरएनएस)। भाजपा नेता रवींद्र जुगरान ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात कर आयुष विभाग के लिए चयनित हुए 234 आयुर्वेदिक डॉक्टरों को जल्द तैनाती देने की मांग की। बुधवार को मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात के बाद जुगरान ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले में सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडेय को इस संदर्भ में जानकारी देने को कहा है। विदित है कि आयुष विभाग के लिए 234 डॉक्टरों का चयन करीब छह महीने पहले हो गया था। लेकिन उसके बावजूद अभी तक डॉक्टरों को नियुक्ति नहीं दी गई है। इस मामले में सरकार ने जांच बिठाई थी लेकिन रिपोर्ट आने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इसी को देखते हुए रवींद्र जुगरान ने इस मामले में मुख्यमंत्री धामी से जल्द से जल्द फैसला करने का अनुरोध किया है।