नगर क्षेत्र में तेंदुए की दहशत से सहमे लोग, वन विभाग द्वारा सक्षम कार्यवाही ना करने पर कांंग्रेस ने दी आन्दोलन की चेतावनी


अल्मोड़ा। नगर के रिहायशी इलाकों मल्ला जोशीखोला, तल्ला जोशीखोला, चौखानपाटा, नरसिंहबाड़ी, आफिसर्स कालोनी, डुबकिया, बाड़ी बगीचा में लगातार तेंदुए के दिखने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। रात्रि में अलग-अलग स्थानों पर तेंदुआ दिखाई दे रहा है। तेंदुआ दिखाई देने से स्थानीय जनता में भय का माहौल बना हुआ है।इसी क्रम में आज कांंग्रेसजनों ने वनाधिकारी कार्यालय पहुंचकर तेंदुए के दिखने के स्थानों में पिजड़ा लगाने की मांग की। प्रभागीय वनाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन में कांंग्रेसजनों ने कहा कि विगत कई माह से नगर के रिहायशी इलाकों में शाम होते ही तेंदुओं का आवागमन हो रहा है, जो कि रात्रि में अलग-अलग स्थानों में दिखाई दे रहा है। इस तरह रिहायशी इलाकों में तेंदुए के आवागमन से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। तेंदुए की नगर के रिहायशी इलाकों में उपस्थिति से नगरवासी अत्यन्त भय और दहशत में हैं और तेंदुए की लगातार उपस्थिति से अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है।कांंग्रेसजनों ने कहा 19 फरवरी को कांंग्रेसजनों ने ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की थी परन्तु इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कांंग्रेसजनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अविलम्ब तेंदुआ दिखने के स्थानों पर वन विभाग द्वारा पिजड़े नही लगाए गये एवं गश्त नहीं करवाई गयी तो कांंग्रेसजन वन विभाग के खिलाफ आन्दोलन को बाध्य होंगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी वन विभाग की होगी। कांंग्रेसजनों ने वन विभाग से पुरजोर मांग की है कि किसी भी अप्रिय घटना अथवा अनहोनी को रोकने के लिए तत्काल इस सम्बन्ध में कार्यवाही करेंगे ताकि स्थानीय जनता स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके। ज्ञापन देने वालों में कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, सभासद हेम तिवारी, सभासद सचिन आर्या, रमेश नेगी, जगदीश पान्डेय, भूपेन्द्र सिंह मेहरा आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version