आवास में आग लगने से हजारों का सामान राख

रुड़की।  ऊर्जा निगम कर्मचारी के आवास में आग लगने से हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। घर में अचानक आग लगने के बाद से परिवार दहशत में है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंदर तालाब निवासी शाहिद के पुत्र जावेद ऊर्जा निगम में कार्यरत हैं। परिवार के अनुसार वह ग्राउंड फ्लोर पर बैठे हुए थे। इसी बीच दोपहर के वक्त ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में अचानक आग लग गई। जिसको परिवार ने काफी बुझाने का प्रयास किया। लेकिन उनका परिवार आग पर काबू नहीं कर पाया। सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। परिवार के अनुसार घर का सामान व जरूरी कागजात आग लगने से जल गए। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से कमरे में आग लगी है। अग्निशमन टीम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी डीएस नेगी, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, गयूर अली, चालक विपिन सिंह तोमर, नरेंद्र सिंह तोमर, फायरमैन सुनील कुमार बंदोलिया, मदन सिंह चौहान, विपिन कुमार सैनी शामिल रहे।


Exit mobile version