आवारा पशुओं से निजात को क्षेत्रवासियों ने उपजिलाधिकारी गरुड़ को दिया ज्ञापन

बागेश्वर। गरूड़, बैजनाथ व आसपास के क्षेत्रों में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। आवारा पशु खेतों की फसल को नष्ट कर रहे हैं, दुकानों के आगे बैठ जाते हैं तथा सड़कों पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न करते हैं। आवारा पशुओं द्वारा हो रही परेशानी को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने उप जिलाधिकारी गरुड़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि सरकार द्वारा जानवरों की पहचान के लिए जो टैग जानवरों को लगाए गए थे, शायद ही वह अब किसी जानवर में रह गए हैं। सरकार द्वारा पशुओं की पहचान को लगाए गए टैग मालिकों द्वारा निकाल कर पशुओं को आवारा छोड़ दिया गया है। समस्त क्षेत्रवासियों का तहसील प्रशासन से कहना है कि जिस आवारा जानवर पर भी टैग पाया जाता है उसके मालिक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। जिससे लोगों में भय बना रहेगा व क्षेत्रवासियों को आवारा जानवरों से निजात मिलेगी। जिसमे जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहनी, के आर आर्या, जेसी आर्य, राजेंद्र गोस्वामी, ठाकुर मेहरा, रोहित कुमार, विनय तिवारी, दयाल काला, चंदन राम आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version