आवास में मृत मिला भेलकर्मी

हरिद्वार(आरएनएस)।  भेल कैंपस में एक भेलकर्मी अपने आवास में मृत अवस्था में मिले। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अमित कुमार पुत्र बलदेव सिंह, निवासी टाइप दो, सेक्टर तीन के रूप में हुई। कोतवाली प्रभारी के अनुसार मृतक का परिवार पिछले एक माह से अपने पैतृक घर गया हुआ है। शनिवार को पड़ोसी परिवार ने उसे देखा था। रविवार सुबह उसके घर से न निकलने पर पड़ोसी परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि भेलकर्मी अपनी रसोई में मृत अवस्था में पड़े थे। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सामने आएगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!