आत्मदाह के लिए उकसाने पर दुकान मालिक पर केस दर्ज

ऋषिकेश। व्यापारी के आत्मदाह के प्रयास के मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की बेटी की तहरीर पर दुकान मालिक पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को रिया पुत्री बृजपाल निवासी सुभाषनगर बनखंडी ने शिकायत दर्ज करायी थी कि दुकान मालिक उसके पिता पर दुकान का किराया देने का दबाव बना रहा था। कोविड कर्फ्यू के चलते दुकान बंद रहने और बाद में दुकान खुलने पर कॉस्मेटिक सामान की बिक्री कम होने से आर्थिक तंगी चल रही थी। आरोप है चार जुलाई को दुकान मालिक ने व्यापारी की पत्नी और बेटी को दुकान से बाहर निकालकर अपना ताला लगा दिया। इस घटना से क्षुब्ध होकर बृजपाल ने ज्वलनशील पदार्थ उडेलकर खुद को आग लगा ली थी। उसका सफदरगंज अस्पताल, दिल्ली में इलाज चल रहा है। कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मामले में दुकान मालिक असीम निवासी गंगा विहार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

शेयर करें..