आसवनी इकाई से होलोग्राम ले जाने की सूचना पर डिस्टलरी में हंगामा

काशीपुर। चीनी मिल की आसवनी इकाई में होलोग्राम अधिग्रहण करने के लिए देहरादून से आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने की सूचना से किसानों व श्रमिकों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने डिस्टलरी में विरोध-प्रदर्शन कर हंगामा किया। साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों का घेराव कर किसी भी कीमत पर होलोग्राम नहीं ले जाने देने की बात कही। आबकारी विभाग देहरादून के अधिकारियों ने चीनी मिल की सह इकाई आसवनी में मौजूद लगभग 20 लाख होलोग्राम को अधिग्रहण कर मदिरा भराई के कार्य को बंद करवाने की बात कही गई। जिसकी सूचना से मिल प्रशासन के साथ ही श्रमिक संगठनों, किसानों में हड़कंप मच गया था। सोमवार की सुबह जानकारी मिली कि आबकारी विभाग देहरादून से अधिकारियों की एक टीम बाजपुर डिस्टलरी पहुंचने वाली है, जोकि कारखाने का निरीक्षण करने के साथ ही होलोग्राम भी अधिग्रहण कर ले जा सकती है। सूचना से किसानों व श्रमिकों में आक्रोश फैल गया तथा सुबह करीब 11 बजे काफी संख्या में किसान व श्रमिक संगठनों के लोग डिस्टलरी में पहुंच गए। जहां प्रदर्शन कर हंगामा काटा। उन्होंने मौके पर मौजूद डिस्टलरी प्रबंधक अतुल चौहान व आबकारी इंस्पेक्टर पन्नालाल का घेराव कर मामले की जानकारी ली। दोनों अधिकारियों को चेताया कि डिस्टलरी में मौजूद होलोग्राम नहीं ले जाने दिए जाएंगे यदि ऐसा हुआ तो इसकी जवाबदेही आधिकारियों की होगी। किसान व श्रमिक संगठित होकर आंदोलन शुरू कर देंगे, लेकिन किसी भी कीमत पर चीनी मिल व इसकी सह इकाई आसवनी को बंद नहीं होने दिया जाएगा।
यहां जोरावर सिंह भुल्लर, अजीत प्रताप रंधावा, आईपी बरार, राजकुमार, प्रताप सिंह संधू, जसबीर सिंह भुल्लर, राजू पंडित, धर्मेंद्र कुमार, दिनेश, प्रदीप शर्मा, अभय कुमार सिंह, रम्मी शर्मा, अमला यादव, काली सेवक, वंशीधर मिश्रा आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version