आश्वासन के बाद ठेकेदारों का धरना खत्म

हल्द्वानी। रॉयल्टी नियमावली के विरोध में 28 दिनों से चल रहा ठेकेदारों का धरना खत्म हो गया है। जिला प्रशासन के शासन से शासनादेश जारी करवाने के आश्वासन पर धरना खत्म किया गया। लोनिवि कार्यालय में धरना दे रहे ठेकेदारों के पास बुधवार को डीएम नैनीताल के प्रतिनिधि एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार पहुंचे। उनके फोन पर एडीएम अशोक जोशी और खान अधिकारी राजपाल लेखा से आंदोलनकारियों की बात कराई। ठेकेदारों को आश्वासन दिया गया कि शासन से वार्ता कर मांगों के संदर्भ में शासनादेश जारी किया जाएगा। जिला प्रशासन पर भरोसा कर ठेकेदारों ने आंदोलन को स्थगित कर धरना खत्म कर दिया। कांटैक्टर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष योगेश तिवारी ने अधिकारियों से कहा कि अगर इस बार शासन ने गुमराह किया तो दोबारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान घनश्याम तिवारी, कैलाश शाह, किशोर मेहरा, उमेश जोशी, घनश्याम पाठक, राजेंद्र सिंह नेगी, दया किशन जोशी, जगदीश चंद्र भट्ट, आनंद पडियार, भगवान सिंह बिष्ट, उमेश पनेरु, लाल सिंह पवार, मयंक भट्ट, खिमेश पनेरु, इकबाल हनीफ, शोएब आदि मौजूद रहे।