आर्यन संगठन ने निकाली युवा आक्रोश रैली

श्रीनगर गढ़वाल। यूकेएसएसएससी एवं विधानसभा में नियुक्तियों में हुई धांधली के विरोध में आर्यन छात्र संगठन के नेतृत्व में छात्रों ने श्रीनगर में युवा आक्रोश रैली निकाली। बिड़ला परिसर से होते हुए रैली नगर के मुख्य मार्गों पर गुजरी। इस दौरान गोला पार्क में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने युवाओं के रोजगार के सपनों का चकनाचूर कर दिया है। वर्षों से तैयारी कर रहे युवाओं की मेहनत भाई-भतीजावाद के कारण बर्बाद हो गई है। उन्होंने भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए तत्काल इस मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की। शनिवार को बिड़ला परिसर में आर्यन छात्र संगठन के आह्वान पर छात्र बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। बिड़ला परिसर से रैली के साथ पहुंचे छात्रों ने नियुक्तियों में हुई धांधलियों के विरोध में नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। गोला पार्क में आयोजित सभा में पूर्व छात्र संघ महासचिव रामप्रकाश, प्रदीप रावत, सम्राट राणा, सूरज नेगी, अंकित झिंकवाण, केशव आदि ने कहा कि राज्य में नियुक्तियों में धांधली उजागर होने से सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खुली है। कहा पेपर लीक प्रकरण व विधानसभा में बैकडोर से हुई नियुक्तियों से सरकार का असली चरित्र उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि युवाओं के हित में तत्काल इन भर्तियों की सीबीआई जांच कराई जाए।


Exit mobile version